LAKSHMI AARTI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
LAKSHMI AARTI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

LAKSHI JI KI AARTI | लक्ष्मी जी की आरती

lakshmi aarti
माँ लक्ष्मी 

 ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुम को निस दिन सेवत, मैयाजी को निस दिन सेवत हरि विष्णु विधाता।।

ऊं जय लक्ष्मी माता 


उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता

ऊं मैया तुम ही जग माता।

सूर्य चन्द्र मां ध्यावत, नारद ऋषि गाता।।

ऊं जय लक्ष्मी माता 


दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पति दाता

ऊं मैया सुख सम्पति दाता।

जो कोई तुम को ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता।।

ऊं जय लक्ष्मी माता 


तुम पाताल निवासिनि, तुम ही शुभ दाता

ओ मैया तुम ही शुभ दाता।

कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भव निधि की दाता

ऊं जय लक्ष्मी माता 


जिस घर तुम रहती तह सब सद्गुण आता

ऊं मैया सब सद्गुण आता।

सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता।।

ऊं जय लक्ष्मी माता 


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

ऊं मैया वस्त्र न कोई पाता।

ख़ान पान का वैभव, सब तुम से आता

ऊं जय लक्ष्मी माता


शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता

ऊं मैया क्षीरोदधि जाता।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ऊं जय लक्ष्मी माता


महा लक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।

ऊं मैया जो कोई जन गाता।

उर आनंद समाता, पाप उतर जाता

ऊं जय लक्ष्मी माता


          *----------------------------*-----------------------------*

बृहस्पतिवार व्रत कथा

 बृहस्पतिवार व्रत कथा ( सम्पूर्ण )  बृहस्पतिवार व्रत कथा व्रत  का महत्त्व एवं विधि  भगवान बृहस्पति देव की पूजा अर्चना के लिए बृहस्पति वार  क...