रविवार, 31 जुलाई 2022

hariyali teej vrat katha aur pujan vidhi | हरियाली तीज व्रत कथा और पूजन विधि

 
hariyaali teej vrat katha
शिव पार्वती 


हरयाली तीज हिन्दुओं का प्रसिद्ध पर्व  है यह पर्व शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।  इसकी कथा कुछ इस प्रकार है :- 

हरियाली तीज की पौराणिक व्रत कथा  :- 

क समय की बात है जब माता पार्वती अपने पूर्वजन्म के बारे में याद करना चाहती थीं लेकिन उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा था। ऐसे में भोलेनाथ देवी पार्वती से कहते है की हे पार्वती तुमने मुझे प्राप्त करने के लिए 107  बार जन्म लिया था लेकिन तुम मुझे पति के रूप में पा न सकी।  पर 108  वे जन्म में पर्वतराज हिमालय और मेना  के घर जन्म लिया और मुझे वर रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की। 

भगवान शिव ने आगे बताया की हे पार्वती ! तुमने मुझे पाने के लिए घोर तपस्या की अन्न -जल का त्यागकर पत्ते खाए और सर्दी -गर्मी हर वातावरण में हजारों कष्टों को सहकर भी अपने व्रत का पालन किया।  तुम्हारे कष्टों को देखकर तुम्हारे पिताजी बहुत दुखी थे, तब नारद मुनि तुम्हारे घर पधारे और कहाँ की मुझे भगवान विष्णु ने भेजा है।  भगवान विष्णु आपकी कन्या से अत्यंत प्रसन्न है तथा वह उनसे विवाह करना चाहते है, और में भगवान विष्णु जी का यही सन्देश लेकर आपके पास आया हूँ। 

नारदजी के प्रस्ताव को सुनकर पार्वती के पिता ख़ुशी से भगवान विष्णु के साथ विवाह के लिए तैयार हो गए।  नारदमुनि ने भी भगवान विष्णु को यह शुभ सन्देश सुना दिया।  लेकिन जब यह बात पार्वती को पता चली तब वह बहुत दुखी हुई।  पार्वती ने अपने मन की बात अपनी सखी को सुनाई।  तब सखी ने माता पार्वती को घने जंगल में छुपा दिया और माता पार्वती जंगल में एक गुफा में रेत से शिवलिंग बनाकर शिवजी की पूजा कर रही थी। जब पार्वती के गायब होने की खबर हिमालय को पता चली तब उन्होंने उन्हें चारों और ढूंढने लगे। 

तब शिवजी ने कहा , पार्वती ! इस प्रकार तुम्हारी पूजा से में बहुत प्रसन्न हुआ और तुम्हारी मनोकामना पूरी की।  जब हिमालयराज गुफा में पहुंचे तब तुमने अपने पिता को बताया की मैंने शिवजी को पतिरूप में चयन कर लिया है।  में आपके साथ केवल एक शर्त पर चलूंगी की आप मेरा विवाह भोलेनाथ से करवाने के लिए तैयार हो जाएँ।  तब हे पार्वती ! तुम्हारे पिताजी मान गए और विधि विधान सहित हमारा विवाह हुआ।  हे पार्वती ! तुम्हारे कठोर तप और व्रत से ही हमारा विवाह हो सका। 

भगवान शिव देवी पार्वती से कहते है , हे पार्वती  इस हरियाली तीज को जो भी निष्ठां के साथ व्रत करेगा , में उसको मनोवांछित फल प्रदान करूँगा।  उसे तुम जैसा अचल सुहाग का वरतदान प्राप्त हो। 


हरियाली तीज पूजा विधि :

हरियाली तीज के दिन विवाहित स्त्रियां अपने  दीर्घायु के लिए व्रत रखती है।  इस  के मायके से शृंगार का सामान और मिठाइयां  भेजी जाती है।  हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह घर के काम और स्न्नान करने के बाद सोलह शृंगार करके निर्जला व्रत रखती है।  इसके बाद माँ पार्वती और भगवान शिव की पूजा होती है।  


 पूजा के अंत में तीज की कथा सुनी जाती है।  कथा के समापन पर महिलाए माँ गोरी से पति की लम्बी उम्र की कामना करती है।  इसके बाद घर में उत्स्व मनाया जाता है और भजन व् लोक नृत्य किये जाते है।  इस दिन हरे  वस्त्र , हरी चुनरी  , हरा लहरिया , हरा श्रृंगार , मेहँदी , झूला - झूलने का भी चलन है। 


*----------------------------------जय माता पार्वती -----------------------------*





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बृहस्पतिवार व्रत कथा

 बृहस्पतिवार व्रत कथा ( सम्पूर्ण )  बृहस्पतिवार व्रत कथा व्रत  का महत्त्व एवं विधि  भगवान बृहस्पति देव की पूजा अर्चना के लिए बृहस्पति वार  क...