गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

बृहस्पतिवार व्रत कथा

 बृहस्पतिवार व्रत कथा ( सम्पूर्ण )

बृहस्पतिवार व्रत कथा
 बृहस्पतिवार व्रत कथा


व्रत  का महत्त्व एवं विधि 

भगवान बृहस्पति देव की पूजा अर्चना के लिए बृहस्पति वार  को व्रत करके , बृहस्पति वार की व्रत-कथा को पढ़ने अथवा किसी स्त्री-पुरुष द्वारा सुनने की प्राचीन परम्परा है।  बृहस्पति वार का व्रत करने और व्रत - कथा सुनने से स्त्री -पुरुषो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।  इस व्रत से धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।  नि :संतानो को पुत्र-प्राप्ति होती है।  परिवार में सुख-शांति बानी रहती है।  सभी आनंदपूर्वक रहते है। 
बृहस्पति को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान् बृहस्पति का स्मरण करते हुए व्रत का आरंभ करना चाहिए।  उपासक को घर के किसी कक्ष में छोटा अथवा बड़ा पूजास्थल बनाकर उसमें भगवान बृहस्पति देव की प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए।  घर के समीप किसी मंदिर में जाकर भी भगवान् बृहस्पतिदेव की पूजा की जा सकती है।  भगवान् बृहस्पति देव पीले रंग के पुष्प और पूजा की पीले रंग की सामग्री , को विशेष रूप से पसंद करते है।  इसलिए स्नान के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करने का विशेष महत्व बताया गया है।  पीले रंग के पुष्प, केले और पीले चंदन से भगवान बृहस्पति देव की पूजा विधान है।  बृहस्पति वार के व्रत में उपासक को पुरे दिन में एक समय ही भोजन करना चाहिए।  भोजन में चने की दाल , बेसन और दूसरे पीले रंग के खाद्य पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए।  व्रत करने वाले पुरुष बृहस्पति को दाढ़ी व् सिर के बाल न कटाएं। पूजा के समय भगवान बृहस्पति देव से जो मनोकामना प्रकट की जाती है , वे उस मनोकामना को पूरी करते है।  इस व्रत में व्रत-कथा पढ़ने और श्रवण करने का विशेष महत्त्व है। 

बृहस्पति वार व्रत कथा 

प्राचीन समय में आर्यावर्त में दिग्विजय नामक एक राजा था।  राजा दिग्विजय अपनी प्रजा के सुख-दुःख का बहुत ध्यान रखता था।  राजा के महल से कोई निर्धन खली हाथ नहीं जाता था।  वह प्रतिदिन भगवान बृहस्पति देव की पूजा करने के लिए मंदिर में जाता था। प्र्तेक बृहस्पति को राजा भगवान बृहस्पति देव का व्रत रखता था।  भगवान बृहस्पति देव की पूजा - अर्चना के बाद व्रत -कथा सुनकर , राजा एक समय ही भोजन करता था।  लेकिन उसकी रानी राजा के पूजा-पाठ और व्रत को बिलकुल पसंद नहीं करती थी।  राजा ने उसे अनेक बार समझाया था, लेकिन उसने अपना व्यवहार बिल्कुल नहीं बदला था।  रानी कभी किसी निर्धन को अन्न , वस्त्र आदि का दान नहीं करती थी।  यही नहीं , वह राजा को भी व्रत करने और निर्धनों को दान करने के लिए मना करती थी। 

एक बार ऐसा हुआ की जंगल के कुछ हिंसक जानवरो ने नगर में घुसकर निरीह लोगों को मारना शुरू कर दिया। प्रजा के लोगो ने जब राजा दिग्विजय से जंगली जानवरों के उत्पात की शिकायत की तो वह स्वयं उनके शिकार के लिए गया।  राजा दिग्विजय शिकार पर गया हुआ था, रानी महल में आनंद से झूला झूल रही थी।  उस दिन भगवान बृहस्पतिदेव अपना रूप परिवर्तित करके , निर्धन भिक्षुक के रूप में महल के द्वार पर पहुंचे।  बृहस्पतिदेव ने रानी से भिक्षा मांगी  तो वह क्रोधमिश्रित स्वर में बोली, 'हे भिक्षुक ! सुबह से भिक्षा देते देते में तो परेशान हो गयी हूँ।  अभी मुझे महल के बहुत सारे काम करने है। महल के कामों से अवकाश मिले तो मैं  तुम्हें कुछ भिक्षा दूँ।  ' भगवान बृहस्पतिदेव ने कहा , ' हे देवी ! भिक्षा देने में भला कितना समय लगता है।  तुम भिक्षा देकर भी तो महल के काम पुरे कर सकती हो।  ' भिक्षुक के वचन सुन कर रानी ने क्रोधित होकर कहाँ , " लोगो को दान देने के लिए तो मेरे पति ही बहुत है।  वह हर समय भिक्षुकों को अन्न , वस्त्र तथा धन दान करते रहते है।  उनके इस तरह दान देने से में तो बहुत तंग आ चुकी हूँ।  इससे तो अच्छा है सारा धन समाप्त हो जाए  ताकि हम प्रतिदिन दान देने के कष्ट से मुक्त होकर चैन की साँस ले सके। "

रानी की बात सुनकर भगवान बृहस्पतिदेव मन ही मन मुस्कुराते हुए बोले , " हे रही ! भगवान तुम्हारी यह मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे। तुम इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हो तो बृहस्पतिवार को सुबह सूर्योदय से पूर्व मत उठना। जब सूर्य की तेज धुप तुम्हारे बिस्तर पर पहुँच जाए तभी उठना। फिर सारे महल को गोबर से लीपकर , सिर  से पांव तक स्नान करना।  अपने लम्बे बालो को अवश्य धोना।  राजा से कहना कि वह बृहस्पतिवार को हजामत अवश्य करवाए।  राजा को भोजन में मॉस , मदिरा अवश्य देना।  निरंतर सात बृहस्पतिवार तक ऐसा करने से तुम्हें धन की मुसीबत से अवश्य मुक्ति मिल जाएगी।  " इतना कहकर भिक्षुक का रूप धारण किए भगवान बृहस्पतिदेव कुछ दूर चलकर अंतर्ध्यान हो गए।  

रानी अपने पति की दान देने की आदत से बहुत परेशान हो चुकी थी।  इसलिए कुछ सोचकर उसने परेशानी से मुक्ति पाने के लिए भिक्षुक की बताई बातों का पालन करने का निश्चय किया।  राजा ने रानी को ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन रानी अपनी जिद्द पर अड़ी रही। उसने राजा को धमकी दी, " यदि तुमने मेरे कथनानुसार काम नहीं किया तो मैं महल छोड़कर चली जाऊंगी। " रानी की इस बात से राजा बहुत डर गया , क्योंकि रानी के चले जाने से पुरे राज्य में उसकी बदनामी हो सकती थी।  विवश राजा को रानी की बात स्वीकार करनी ही पड़ी।  तीन बृहस्पतिवार तक रानी ने सब-कुछ भिक्षुक के बताए अनुसार ही किया।  लेकिन चौथे बृहस्पतिवार को उसे कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी , क्यूंकि तीसरे ब्रस्पतिवार को ही सारा धन समाप्त हो गया था।  राजा का अन्न भंडार खाली हो गया।  दुसरो को अन्न, वस्त्र  दान करने वाला राजा अन्न के अभाव में भूखा मरने लगा।  उस समय राजा ने अपनी पत्नी से कहा , " रानी ! अब मै इस नगर में नहीं रह सकता।  यहाँ तो हम किसी से भिक्षा भी नहीं मांग सकते।  लोग हमारा कितना अपमान करेंगे। मै अब परदेस जा रहा हूँ।  वहां कोई काम धंधा करूँगा। शायद हमारे भाग्य बदल जाए।  " रानी को महल में छोड़कर राजा धन कमाने के लिए परदेस चला गया।  परदेस में उसने जंगल से लकड़ी काटकर लाने और नगर में बेचने का काम शुरू कर दिया। इधर रानी को कई-कई दिन खाने को कुछ नहीं मिलता था।  अतः रानी अपने अच्छे दिनों को याद कर के आंसू बहती रहती।  एक दिन रानी ने भूख से परेशान होकर अपनी दासी से कहा, " दासी ! समीप के नगर में मेरी बहन रहती है।  वह बहुत धनवान है।  तू उसके पास जाकर पांच सेर अनाज ले आ।  उस अनाज से कुछ दिन तो पेट भरेगा।  उसके बाद कहीं मेहनत मजदूरी कर के काम चलाएंगे। "रानी की बात सुनकर दासी चल पड़ी। जब दासी रानी की बहन के पास पहुंची तो वह भगवान ब्रस्पतिदेवी की पूजा -अर्चना कर रही थी।  दासी ने पांच सेर अनाज माँगा, लेकिन पूजा में व्यस्त बहन ने उसकी बार पर ध्यान नहीं दिया।  दासी कुछ देर वहां बैठ कर खाली हाथ महल में लोट आई।  उसने रानी से आकर कहा ," हे रानी ! तुम्हारी बहन अभिमानी है।  अधिक धन होने के कारण वह किसी की बात नहीं सुनती। मेरी बात का भी उसने कोई उत्तर नहीं दिया।  बस, पूजा पाठ करती रही।  आखिर मुझे खाली हाथ ही लौटना पड़ा।  " रानी ने उदास मन से कहा, "दासी ! जब बुरे दिन आते है तो कोई सहायता नहीं करता।  अपने भी मुँह मोड़ लेते है।  यह सब हमारे भाग्य का दोष है। "

उधर पूजा-पाठ के बाद रानी की बहन ने जब दासी की और देखा तो वह वहां से जा चुकी थी।  बहन ने सोचा , अवश्य मेरी बहन पर कोई विपत्ति आ पड़ी है , तभी तो उसने दासी को भेजकर पांच सेर अन्नाज मंगाया है।  यह सोचकर , वह घोड़ागाड़ी में सवार हो कर रानी  से मिलने के लिए चल पड़ी।  रानी के महल में पहुंचकर उसने कहा , " बहन ! में ब्रस्पतिवार का व्रत करके भगवान बृहस्पति देव की पूजा करती हूँ।  भगवान बृहस्पतिदेव सबका कल्याण करते है।  तुम भी भगवान  बृहस्पतिदेव का स्मरण करके अपने महल के किसी कक्ष में जाकर देखो , शायद कहीं अनाज रखा मिल जाए। " बहन की बात सुन कर रानी ने मन में सोचा , उसकी धनवान बहन अवश्य ही उससे उपहास कर रही  है, लेकिन भगवान बृहस्पतिदेव का नाम लेकर वह महल के एक कक्ष में गई।  उस कक्ष में अंधेरे कोने में एक घड़ा रखा था।  रानी ने उसमे हाथ डाल कर टटोला तो सचमुच उस घड़े में अन्नाज भरा हुआ था। रानी बहुत हैरान हुई। उसने अपनी बहन से कहा , "हे बहन ! मुझे भी भगवान् बृहस्पतिदेव के व्रत की विधि बताओ।  अब में भी उसका व्रत किया करुँगी।  " तब बहन ने उसे बताया , "हे रानी बहन ! बृहस्पतिवार को सूर्योदय से पूर्व उठकर सनान करके बृहस्पतिवार का व्रत करना चाहिए।  लेकिन उस दिन सिर नहीं धोना चाहिए।  चने की दाल , मुनक्का या किशमिश लेकर केले के वृक्ष के पास जाकर उसकी जड़ में बघवान बृहस्पतिदेव ( विष्णु जी ) की पूजा करनी चाहिए। घी  का दीपक जलाकर रखना चाहिए।  उस दिन एक समय ही भोजन करें और भोजन में चने का आटा और पीले खाद्य पदार्थ ही ग्रहण करें।  बृहस्पतिवार का व्रत करने से घर में धन - सम्पत्ति की वर्षा होती है।  अन्नाज से भंडार भरे जाते है।  इस व्रत के विधिवत करने से निसंतान को पुत्र की प्राप्ति होती है। " बहन के वचन सुनकर रानी ने तुरंत ही भगवान बृहस्पतिदेव के व्रत करने का निश्चय लिया। 

सातवें दिन जब बृहस्पतिदेव आया तो रानी ने बृहस्पतिवार का व्रत किया।  कही से मांगकर उसने चने और गुड़ का प्रबध किया। चने की दाल से केले की जड़ में विष्णु भगवान का पूजन किया और घी का दीपक जलाकर भगवान बृहस्पतिदेव की पूजा की।  रानी विष्णु भगवान के भोग के लिए पिले अन्न का कहीं से प्रबंध न कर सकी। अतः वह मन-ही-मन परेशान होने लगी। उधर भगवान बृहस्पतिदेव रानी के विधिवत व्रत करने के निर्णय से बहुत प्रसन्न हुए ।  अतः वह अपना रूप परिवर्तित करके दो थालियों में पीला भोजन लेकर रानी के घर पहुंचे।  भगवान बृहस्पतिदेव ने दासी से कहा , "हे दासी ! मै तुम्हारी रानी के लिए व्रत का पीला भोजन लाया हु। " भोजन देकर वह चले गए। दासी ने रानी से भगवान बृहस्पतिदेव को भोग लगाकर उसे भोजन करने के लिए कहा।  रानी को कुछ पता नहीं था।  वह दासी से बोली , " !क्यों निर्धनता में मेरा उपहास करती है। " तब दासी ने कहा, " अभी -अभी कोई व्यक्ति मुझे दो थाली पीला भोजन देकर गया है।  वेशभूषा से तो मुझे वह कोई पुजारी जान पड़ता था। " रानी ने भगवान बृहस्पतिदेव को भोग लगाया  फिर दासी के साथ बैठ कर भोजन किया।  रानी प्रत्येक बृहस्पतिवार को विधि वत व्रत करके भगवान बृहस्पतिदेव की पूजा करने लगी।  रानी के व्रत करने से भगवान बृहस्पतिदेव बहुत प्रसन्न हुए। रानी के महल में धन की वर्षा होने लगी।  कुछ ही दिनों में रानी के पास काफी धन एकत्र हो गया।  उसके अन्न भंडार भर गए। इतना सब-कुछ होने से रानी फिर पहले की तरह आलसी और अभिमानी हो गई।  एक दिन रानी ने किसी भिक्षुक को आलस्य के कारण खाली हाथ लौटा दिया तो दासी ने कहा , " हे रानी जी ! आप फिर पहले की तरह धन-सम्पत्ति पाकर आलसी हो गई है। निर्धन को अपने द्वार से खाली हाथ लौटाना अच्छा नहीं होता।  भगवान बृहस्पतिदेव की अनुकम्पा से हमें अत्यधिक धन और अन्न मिला है, इसलिए आलस्य छोड़कर हमें निर्धनों को दिल खोलकर दान देना चाहिए।  दान करने से आपके परिवार का नाम होगा और भगवान बृहस्पतिदेव प्रसन्न होकर आपका कल्याण करेंगे " दासी की बात सुनकर रानी ने निर्धनों को धन देना शुरू कर दिया।  कई निर्धन ब्राह्मणो को धन देकर उनकी कन्याओ के विवाह में सहायता की।  रानी की सब जगह प्रशंसा होने लगी।  धन-सम्पति पाने पर रानी को राजा की याद सताने लगी।  रानी ने एक दिन दासी से कहा , "दासी ! पता नहीं मेरे स्वामी परदेस में किस हल में होंगे।  मुझे अब उनका पता लगाना चाहिए।  रानी ने पूजा के समय भगवान् बृहस्पतिदेव से प्रार्थना की कि उसके पति को जल्दी घर लौटने का स्मरण कराए।  उसी रात भगवान बृहस्पतिदेव ने परदेस में रह रहे राजा दिग्विजय को स्वपन में कहा, " हे राजन ! तुम अपने नगर को लौट जाओ। तुम्हारी रानी तुम्हे बहुत याद कर रही है। " राजा सुबह उड़कर , लकड़िया  काटकर लेन के लिए जंगल की और चल पड़ा।  जंगल से गुजरते हुए वह सोचने लगा - रानी की गलती से उसे कितने दुःख भोगने पड़े।  राजपठ  छोड़कर परदेस में आकर रहना पड़ा।  जंगल से लकड़िया काटकर , नगर में बेचकर गुजारा करना पड़ा।  उसी समय भगवान बृहस्पतिदेव एक सन्यासी के रूप में राजा के पास पहुंचे।  भगवान ने राजा से पूछा - " हे लकड़हारे तुम किस चिंता में पड़े हो  ? " राजा ने दुखी मन से सारी व्यथा-कथा उस सन्यासी को  सुना दी। उसकी व्यथा-कथा सुन सन्यासी ने कहा , "हे लकड़हारे ! तुम्हारी पत्नी ने भिक्षुक को धन नहीं देने के लिए आलस्य किया था।  इससे बृहस्पतिदेव क्रोधित हो गए।  उनके क्रोधित होने से ही तुम्हारी ऐसी हालत हुई।  लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है।  तुम घर लौटकर विधिवत भगवान बृहस्पतिदेव का व्रत करना आरम्भ कर दो।  बृहस्पतिवार को भगवान बृहस्पतिदेव का व्रत कर के चने की दाल और गुड़ को जल से भरे बर्तन में डालकर केले के वृक्ष की पूजा करो।  उसके बाद व्रत-कथा सुनो।  स्वयं भी व्रत - कथा कह सकते हो।  इस प्रकार व्रत करने से भगवान बृहस्पतिदेव तुम्हारी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।" राजा ने सन्यासी से कहा, " हे सन्यासी ! में भगवान् बृहस्पतिदेव की पूजा तो करना चाहता हूँ , लेकिन लकडिया काटकर बेचने से बस अपना पेट ही भर पाता हूँ।  भगवान् की पूजा के लिए धन कहाँ से लाऊ  ?" राजा की बात सुनकर सन्यासी का रूप धारण किए भगवान् बृहस्पतिदेव ने कहा , " भगवान बृहस्पतिदेव का स्मरण करके तुम जंगल में जाकर लकड़िया काटना।  फिर उन्हें नगर में ले जाकर बेचना।  तुम्हे इतना धन मिल जायेगा की तुम अपने भोजन के साथ गुड़ और चने भी खरीद सकोगे। " यह कहकर सन्यासी ने भगवान बृहस्पतिदेव की कथा लकड़हारे को सुनाई।  


                        बृहस्पति देव की कथा  

प्राचीन समय में बसंतपुर नगर में एक निर्धन ब्राह्मण रहता था।  ब्राह्मण की कोई संतान नहीं थी। उसकी पत्नी बहुत फूहड़ औरत थी।  बाह सुबह काफी धुप निकलने के बाद उठती थी।  प्रतिदिन स्नान भी नहीं करती थी और भगवान की पूजा करने की तो कभी सोचती भी नहीं थी।  सुबह उठते ही वह पहले भोजन करती थी।  घर में सफाई करना उसे कतई पसंद नहीं था।  ब्राह्मण अपनी पत्नी के इस आचरण से बहुत दुखी था।  भगवान की अनुकम्पा से उस ब्राह्मण की पत्नी गर्भवती हुई और उसने दसवें महीने एक सुंदर कन्या को जन्म दिया। निर्धन ब्राह्मण कन्या के जैम से बहुत दुखी हुआ।  धीरे-धीरे ब्राह्मण की कन्या बड़ी होने लगी।  बचपन से ही उस कन्या की रुर्ची भगवान विष्णु की पूजा में थी।  वह प्रातः उठते ही स्नानादि करके भगवान विष्णु की पूजा करने मंदिर में जाती थी। बृहस्पतिवार को व्रत करके विधिवत पूजा-पाठ करती थी।  पूजा-पाठ के बाद वह पढ़ने के लिए पाठशाला में जाती थी।  घर से चलते हुए वह मुट्ठी भर जौ साथ ले कर जाती और पाठशाला के रस्ते में थोड़े-थोड़े जौ गिराती जाती थी।  जब वह पाठशाला से घर लौटती तो जौ के वह दाने सोने में बदले हुए मिलते थे।  लड़की सभी सोने के दाने बीन लाती थी। एक दिन जब वह सोने के दानो को साफ़ कर रही थी तो उसकी माँ ने कहा , " बेटी ! सोने के दाने साफ़ काने के लिए सोने का सुप भी होना चाहिए। " अगले दिन बृहस्पतिवार था।  उसने भगवान बृहस्पतिदेव की पूजा करते हुए प्रार्थना की, "हे भगवान ! यदि मेने आपका व्रत विधिवत किया हो तो मुझे सोने का सुप दे दो। " भगवान बृहस्पतिदेव ने उसकी मनोकामना पूरी करने का वचन दिया।  पाठशाला से लौटते समय उसे रस्ते में सोने का सूप पड़ा हुआ मिला। घर लौटकर सोने का सुप अपनी माँ को दिखाकर वह सोने के दाने साफ़ करने लगी. उसी समय नगर का राजकुमार उसके घर के पास से गुजरा। उस सुंदर लड़की को सोने के सूप में जो साफ़ करते देख राजकुमार उस लड़की पर मोहित हो गया।  महल में लौटकर राजकुमार ने राजा से उस लड़की से विवाह करने की इच्छा प्रकट की तो राजा ने ब्राह्मण को महल में बुलाकर राजकुमार से उसकी लड़की के विवाह की बात कही।  ब्राह्मण तैयार हो गया।  धूमधाम से उस लड़की का विवाह राजकुमार से हो गया।  दुल्हन बनकर ब्राह्मण की लड़की महल में चली गई।  लड़की के चले जाने से ब्राह्मण फिर निर्धन हो गया।  उसे कई-कई दिन भोजन भी नहीं मिलता था।  बहुत दुखी होकर ब्राह्मण एक दिन अपनी लड़की के पास गया अपने पिता से निर्धनता का सम्माचार सुनकर उसने बहुत-सा धन देकर पिता को विदा किया।  उस धन से ब्राह्मण के कुछ दिन तो आराम से गुजर गए। लेकिन जल्दी ही फिर  हालत हो गई।  ब्राह्मण अपनी लड़की से धन लेने के लिए फिर महल में पहुंचा। लड़की ने पिता की बुरी हालत देखकर कहा, "पिताजी ! आखिर आप कब तक मुझसे धन लेकर जीवन-यापन करेंगे। आप कोई ऐसा उपाय क्यों नहीं करते जिससे आपका घर धन-सम्पत्ति से भर जाए। " ब्राह्मण ने कहा , : मेने तेरी माँ को बहुत समझा लिया , पर उसकी समझ में कुछ नहीं आता।  उसका फूहड़पन नष्ट हो तो घर की निर्धनता भी दूर हो जाए। " तब कुछ सोचकर लड़की ने पिता से कहा , "पिताजी ! आप कुछ दिनों के लिए माँ को मेरे पास छोड़ जाओ। " ब्राह्मण अपनी पत्नी को लड़की के पास महल में छोड़ आया।  लड़की ने अपनी माँ से कहा, " माँ , तुम कल प्रातः उठकर स्नानादि करके भगवान् बृहस्पतिदेव ( विष्णु ) की पूजा अवश्य करना। पूजा काने से तुम्हारी निर्धनता अवश्य दूर हो जाएगी। " लेकिन उसकी माँ ने उसकी कोई बात नहीं मानी।  तब क्रोधित होकर लड़की ने अपनी माँ को एक कक्ष में बंद कर दिया।  सर्योदय के समय माँ को उठाकर , जबरदस्ती उसे स्न्नान कराया और फिर मंदिर में ले जाकर भगवान बृहस्पतिदेव की पूजा कराई।  कुछ दिनों तक ऐसा करने से माँ की बुद्धि में परिवर्तन हुआ और वह स्वयं बृहस्पतिवार का व्रत रखने लगी।  उसके व्रत रखने से ब्राह्मण के घर में भगवान विष्णु की अनुकम्पा से धन की वर्षा होने  लगी। दोनों पति-पत्नी धन -सम्पति पाकर आनन्दपूर्क जीवन-यापन करते हुए विष्णु धाम को चले गए। 

लकड़हारा बने राजा ने सन्यासी से भगवान बृहस्पतिदेव की यह कथा सुनकर बृहस्पतिवार का व्रत करके भगवान विष्णु की पूजा की। उस दिन से उसके सभी कलेश दूर हो गए।  लेकिन अगले बृहस्पतिवार को कामकाज में अधिक व्यस्त होने के कारण उसने भगवान बृहस्पतिदेव का व्रत नहीं किया।  भगवान् बृहस्पतिदेव लकड़हारे से क्रोधित हुए और उसे भूल की सजा दी।  उस दिन नगर के राजा ने नगर में घोषणा करके सबको सूचित किया , "प्रत्येक नागरिक मेरे महल में भोजन करने आए।  जो नहीं आएगा, उसे अपराधी मानकर भरी दंड दिया जाएगा। " लकड़हारा बने राजा ने उस नगर के राजा की घोषणा तो सुनी , लेकिन जंगल से लकड़ी काटकर लेन और उसे बेचने में देर हो जाने के कारण वह समय पर महल में भोजन करने नहीं जा सका।  अतः राजा के सैनिक लकड़हारे को पकड़कर कर महल में ले गए।  राजा ने उसे महल के एक कक्ष में बैठकर भोजन कराया।  उस कक्ष में एक खूंटी पर रानी का सोने का हार लटका हुआ था।  लकड़हारा अकेला उस कक्ष में भोजन क्र रहा था।  तभी उसने एक आश्चर्यजनक घटना घटती देखी।  देखते-ही -देखते वह खूंटी हार को निगल गई।  थोड़ी देर के बाद नगर के राजा ने हार को गायब देखा तो लकड़हारे को कारावास में डलवा दिया।  लकड़हारा मन ही मन अपने भाग्य को कोसने लगा।  तभी उसे जंगल में मिले सन्यासी का स्मरण हुआ।  थोड़ी देर में भगवान बृहस्पतिदेव सन्यासी के रूप में उसके सामने प्रकट हुए और कहा , " हे लकड़हारे !तुमने भगवान बृहस्पतिदेव की पूजा नहीं की , इसी कारण  तुम्हे कष्ट हुआ है लेकिन अब चिंता मत करो बृहस्पतिवार के दिन कारगार के दरवाजे पर चार पैसे पड़े मिलेंगे।  उन पैसे से भगवान् बृहस्पति देव का व्रत करके उनकी पूजा करोगे तो तुम्हारे सभी दुःख नष्ट हो जायेंगे।  बृहस्पतिवार के दिन दरवाजे पर मिले पैसो से चने और गुड़ मंगाकर लकड़हारे ने बृहस्पतिवार की व्रत कथा सुनाई तो भगवान् बृहस्पतिदेव ने प्रसन होकर उस नगर के राजा को स्वपन में लकड़हारे को कारागार से मुक्त करने को कहा।  सुबह राजा ने अपने कक्ष में आकर देखा तो खुटी पर रानी का हार मिल गया।  राजा ने लकड़हारे को मुक्त कर दिया और उसे धन और आभूषण देकर विदा किया। लकड़हारा बना राजा उस नगर से चलकर अपने नगर में पहुंचा तो उस नगर में कुँए , धर्मशाला , बाग़-बग़ीचे देख कर बहुत प्रसन्न हुआ।  राजा ने किसी से पूछा " ये कुँए धर्मशालाए किसने बनवाई है ? "सबने उसे बताया की ये सब उसकी रानी और दासी बनवाये है।  राजा महल में पहुंचा तो रानी ने उसका भव्य स्वागत किया।  तब राजा ने निश्चय किया की सप्ताह में एक बार तो सभी बृहस्पतिदेव का व्रत तथा पूजन करते है परन्तु में प्रतिदिन व्रत किया करूँगा और दिन में तीन बार कथा कहाँ करुंगा।  अब राजा हर समय दुशाले में चने की दाल बांधे  रहता तथा दिन में तीन बार बृहस्पतिदेव की कथा कहता।  कुछ दिनों के बाद राजा को अपनी बहन की याद आयी।  एक दिन घोड़े पर स्वार होकर राजा अपनी बहन से मिलने चल दिया। अभी राजा नगर के बाहर ही पहुंचा था की उसने कुछ लोग को शव को ले जाते हुए देखा।  राजा को स्मरण हुआ की आज उसने किसी को बृहस्पतिवार की व्रत कथा नहीं सुनाई है।  राजा ने उन लोगो को रोक कर कहा "भाइयो आप शव को ले जाने से पहले मुझसे बृहस्पतिवार की व्रत कथा सुन ले।  लोगो ने राजा पर क्रोधित होते हुए कहाँ " तुम  पागल तो नहीं हो गए हो " लेकिन कुछ बूढ़े लोगो ने कहा अच्छा भाई साथ चलते चलते तुम अपनी कथा सुना लो। राजा ने चलते हुए आधी कथा ही सुनाई थी की शव हिलने लगा।  राजा के पूरी कथा सुनते ही शव उठ कर बैठ गया।  लोगो ने हैरानी से दातों तले ऊँगली दबाई और अगले बृहस्पतिवार से भगवान बृहस्पतिदेव का व्रत एवं कथा सुनने का निश्चय कर लिया। 

घोड़े पर सवार राजा चलते हुए एक किसान के पास पहुंचा।  किसान अपने में हल चला रहा था राजा ने कहा " अरे भाई मुझसे बृहस्पतिवार की कथा सुन लो " किसान झुंझलाकर बोला "भाई देख नहीं रहे जितनी देर तक तुम्हारी कथा  सुनूंगा उतनी देर में तो पुरे खेत में हल चला लूंगा।  राजा निराश होकर आगे चलने लगा तभी किसान के बैल लड़खड़ाकर जमीन में जा गिरे।  किसान के पेट में जोरो का दर्द होने लगा।  उस किसान की पत्नी जब खाना लेकर आई तो उसने किसान से इस बारे में पूछा। किसान ने घुड़सवार की पूरी कहानी सुनाई किसान की पत्नी दौड़ती हुई राजा के पास पहुंचकर हाथ जोड़ कर बोली " भइया में तुम्हारी कथा सुनने को तैयार हु।  राजा ने उनके साथ खेत पर पहुँच कर बृहस्पतिवार की व्रत कथा सुनाई।  तभी बैल उठकर खड़े  हो गए।  किसान के पेट का दर्द भी तुरत ठीक हो गया।  

राजा अपनी बहन के घर पहुंचा तो उसकी बहुत आओभगत हुई।  अगले दिन सुबह  राजा ने उठकर देखा सभी लोग भोजन  कर रहे है। किसी भूखे को बृहस्पतिवार की कथा सुनाये बिना राजा भोजन नहीं करता था।  उसने बहन से कहा " बहन ! क्या घर में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने भोजन न किया हो।  " उसकी बहन बोली " भैया ! हमारे घर में तो क्या आपको पुरे नगर में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसने सुबह सुबह भोजन नहीं  किया हो।  तब राजा ने बहन के घर से निकल कर उस नगर में बिना भोजन किये व्यक्ति की तलाश की।  एक गड़रिये के घर में उसका बेटा बीमार होने के कारण भूखा रह गया था।  राजा ने उस बेटे को जाकर बृहस्पतिवार की कथा सुनाई।  कथा सुनते-सुनते गड़रिये का बीमार बेटा बिलकुल ठीक हो गया।  . सबने राजा की बहुत प्रशंसा की। 

एक दिन राजा ने अपनी बहन से कहा। बहन अब हम अपने घर जाना चाहते है। तुम भी हमारे साथ चलो कुछ दिन वह वहां रहकर लोट आना।  राजा की बहन ने अपनी साँस से पूछा तो सांस ने ताने देते हुए कहा।" बहु ! मायके जाना तो अकेले जाना मेरे पोतो को नहीं ले जाना। तुम्हारे भाई के कोई संतान नहीं है कही तुम्हारी भाभी मेरे पोतो पर कोई जादू टोना न कर दे।  दूसरे कक्ष में बहन की साँस की बाते सुन के राजा दुखी मन से अकेले ही अपने नगर को लोट गया।  रानी ने राजा से कहा " आप तो अपनी बहन को साथ लाने की बात कह कर गए थे। फिर बहन को साथ क्यों नहीं लाये ? " राजा ने दुखी होते हुए कहा " हे रानी ! हम निसंतान है इसलिए कोई हमारे घर आना पसंद नहीं करता।  रानी ने राजा को समझाया।  हे प्राणनाथ ! हमें बृहस्पतिदेव ने सबकुछ दिया है। अब भगवान् बृहस्पतिदेव हमें संतान भी अवश्य देंगे।  " बृहस्पतिवार को विधिवत व्रत करते हुए राजा -रानी ने भगवान् बृहस्पतिदेव से संतान के लिए प्रथना की।  कुछ दिनों के बाद उन्होंने स्वपन में दर्शन देते हुए कहा , " हे राजन ! तेरी मनोकामना पूरी होगी।  " एक सप्ताह बाद ही रानी गर्भवती हो गई। दसवे महीने में रानी ने सुंदर पुत्र को जन्म दिया।  राजा -रानी जीवनपर्यतन बृहस्पतिवार का व्रत करते रहे।  उनके घर में धन की वर्षा होती रही। आनन्दपूर्क जीवन-यापन करते हुए राजा-रानी  भगवान बृहस्पतिदेव की अनुकम्पा से मोक्ष को प्राप्त करके सीधे बैकुण्ठ  धाम पहुँच गए।  

बृहस्पतिवार को विधिवत व्रत करके जो स्त्री-पुरुष भगवान् विष्णु  की पूजा करते है , भगवान् उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है।  

                                               इति श्री बृहस्पतिवार व्रत कथा 


रविवार, 25 सितंबर 2022

माँ ब्रह्मचरणी कथा | maa brahcharni katha

maa brahmcharni katha

 माँ ब्रह्मचरणी कथा 


माता ब्रहमचरणी ने हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लिया उनकी माता का नाम नैना था।  जब वह युवा अवस्था में आयी तो नारद जी उपदेश से वह भगवान शिव को मन ही मन में अपने पति मान चुकी थी और उन्हें पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या करने लगी उन्होंने कई वर्ष तक सिर्फ फल पत्ते फूल खाकर कड़ी तपस्या तपस्या में लीन रही। वह तपस्या में इतनी लीन रहने लगी की उन्होंने फूल पत्ते भी खाना छोड़ दिया इस लिए उन्हें अपर्णा भी कहते है। माता की इतनी घोर तपस्या से उनकी माता नैना बहुत परेशान होने लगी और उन्हें जंगल उमा कहकर  में ढूंढने लगी  तब से उन्हें उमा के नाम से भी जाना जाता है।  

    माँ की ऐसी घोर तपस्या के बारे में समस्त संसार देव गण में सराहना करते हुए कहने लगे , की हे माँ ऐसी घोर तपस्या संसार में कोई नहीं कर सकता आपके सिवा। तब ब्रह्मा जी ने आकाशवाणी के द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाँ- हे देवी ! आज तुम्हारी इस कठिन तपस्या से भगवान शिव तुम्हे पति के रूप में जरूर प्राप्त होंगे।  तद  पश्चात् पार्वती माता अपने घर चली गयी और उनके पिता ने उनका विवाह भगवान भोलेनाथ से कर दिया।  


                                                  *--------------- जय माता दी ---------------*

Maa shelputri katha | माँ शैलपुत्री कथा

maa shelputri katha
माँ शैलपुत्री कथा 


वरात्रों में माँ दुर्गा के  पहले सवरूप को  माँ शैलपुत्री को पूजा जाता है।  माँ वैष्णो देवी के इस पहले स्वरूप का बहुत महत्व है। हिमालयराज की पुत्री होने के कारण इनको माँ शैलपुत्री कहते  है। माता अपने पूर्व जन्म में प्रजापति दक्ष की पुत्री थीतथा इनका नाम सती  था।  प्रजापति दक्ष ने इनका विवाह भगवान भोलेनाथ शिव शंकर महादेव से किया था। 

   एक समय की बात है जब प्रजापति दक्ष ने एक विशाल यज्ञ का अनुष्ठान किया जिसमे उन्होंने ब्रह्मा विष्णु समेत सभी देवगणो को आमंत्रित किया पर अपने जमाई शिव शंकर को निमंत्रण नहीं दिया। देवी सती  को जब इस बात का पता चला तो उनका मन व्याकुल हो उठा।  तब उन्होंने भगवान शिव से अपने मायके जाने की इच्छा प्रकट की तब भगवान शिव ने उन्हें समझाया की प्रजापति दक्ष उनकी किसी बात से रुष्ठ है इसी कारणवश उन्हें निमंत्रण नहीं दिया और बिना निमत्रण किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए  परन्तु माँ सती यज्ञ में जाने को आतुर थी इसलिए भगवान शिव ने उन्हें जाने की अनुमति दे दी।  

    माँ सती जब अपने मायके पहुंची तब उनका सत्कार तक नहीं हुआ और अपने पिता से भगवान शिव को न निमंत्रण का कारण पूछने लगी।  तब उनके पिता भगवान शिव का अपमान करने लगे। उन्होंने सोचा कि भगवान शंकर जी की बात न मानकर यहाँ आकर मैंने बहुत बड़ी गलती की है।  पिता द्वारा अपने पति की इतनी निंदा माँ सती सह ना पाई और वही सभी देवी देवताओं के सामने यज्ञ में अपने आप को भस्म कर अपने प्राण त्याग दिए। 

      जब इस बात की सुचना  भगवान शंकर को मिली तो वह अत्यंत क्रोधित हुए और उन्होंने अपने गणों द्वारा उस यज्ञ को विध्वंस कर दिया।  तद्पश्चात माँ सती ने हिमालयराज के घर जन्म लिया जहाँ उन्हें माँ शैलपुत्री ,माँ पार्वती और हेमवती के नाम से भी जाना जाता है। इस जन्म में माँ शैलपुत्री ने भगवान शिव की घोर तपस्या और साधना से उन्हें पति के रूप में प्राप्त किया। चुकी माँ शैलपुत्री का वाहन वृषभ है इसलिए उन्हे वृषारूढा भी कहते है। इनके बाए हाथ में कमल और दाए हाथ में त्रिशूल होता है।  


                                            *----------- जय माता दी -----------*

बुधवार, 3 अगस्त 2022

kartikey bhagwan aarti | कार्तिकेय भगवान आरती

कार्तिकेय भगवान आरती
कार्तिकेय भगवान 


 जय जय आरती वेणु गोपाला

वेणु गोपाला वेणु लोला

पाप विदुरा नवनीत चोरा


जय जय आरती वेंकटरमणा

वेंकटरमणा संकटहरणा

सीता राम राधे श्याम


जय जय आरती गौरी मनोहर

गौरी मनोहर भवानी शंकर

सदाशिव उमा महेश्वर


जय जय आरती राज राजेश्वरि

राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि


महा सरस्वती महा लक्ष्मी

महा काली महा लक्ष्मी


जय जय आरती आन्जनेय

आन्जनेय हनुमन्ता


जय जय आरति दत्तात्रेय

दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार


जय जय आरती सिद्धि विनायक

सिद्धि विनायक श्री गणेश


जय जय आरती सुब्रह्मण्य

सुब्रह्मण्य कार्तिकेय ||

*--------------------------*-----------------------------*

रविवार, 31 जुलाई 2022

Hariyali Teej Aarti | हरियाली तीज आरती

 

parvati aarti
शिव पार्वती 

 ॐ जय पार्वती माता, 

मैया जय पार्वती माता।। 

ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता।।  

ॐ जय पार्वती माता।। 


अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता।

जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता। 

ॐ जय पार्वती माता।।


सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा।

देव वधु जस गावत नृत्य कर ताथा।। 

ॐ जय पार्वती माता।।


सतयुग शील सुन्दर नाम सती कहलाता।।

हेमांचल घर जन्मी सखियाँ रंगराता। 

ॐ जय पार्वती माता।।


शुम्भ-निशुम्भ विदारे हेमांचल स्थाता ।

सहस्त्र  भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा।।

 ॐ जय पार्वती माता।।


सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता।

नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता। 

ॐ जय पार्वती माता।।


देवन अरज करत तव  चित को लाता।

गावत दे दे ताली मन में रंगराता।।

 ॐ जय पार्वती माता।।


श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता।

सदा सुखी रहता सुख संपति पाता।। 

ॐ जय पार्वती माता।।

*------------------------------*------------------------------------*


maa parvati aarti | माँ पार्वती आरती

parvati aarti
शिव पार्वती 
a
 ॐ जय पार्वती माता,  

मैया जय पार्वती माता।।

ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता।।  

ॐ जय पार्वती माता।। 


अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता।

जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता। 

ॐ जय पार्वती माता।।


सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा।

देव वधु जस गावत नृत्य कर ताथा।। 

ॐ जय पार्वती माता।।


सतयुग शील सुन्दर नाम सती कहलाता।।

हेमांचल घर जन्मी सखियाँ रंगराता। 

ॐ जय पार्वती माता।।


शुम्भ-निशुम्भ विदारे हेमांचल स्थाता ।

सहस्त्र  भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा।।

 ॐ जय पार्वती माता।।


सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता।

नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता। 

ॐ जय पार्वती माता।।


देवन अरज करत तव  चित को लाता।

गावत दे दे ताली मन में रंगराता।।

 ॐ जय पार्वती माता।।


श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता।

सदा सुखी रहता सुख संपति पाता।। 

ॐ जय पार्वती माता।।

*------------------*----------------*

hariyali teej vrat katha aur pujan vidhi | हरियाली तीज व्रत कथा और पूजन विधि

 
hariyaali teej vrat katha
शिव पार्वती 


हरयाली तीज हिन्दुओं का प्रसिद्ध पर्व  है यह पर्व शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।  इसकी कथा कुछ इस प्रकार है :- 

हरियाली तीज की पौराणिक व्रत कथा  :- 

क समय की बात है जब माता पार्वती अपने पूर्वजन्म के बारे में याद करना चाहती थीं लेकिन उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा था। ऐसे में भोलेनाथ देवी पार्वती से कहते है की हे पार्वती तुमने मुझे प्राप्त करने के लिए 107  बार जन्म लिया था लेकिन तुम मुझे पति के रूप में पा न सकी।  पर 108  वे जन्म में पर्वतराज हिमालय और मेना  के घर जन्म लिया और मुझे वर रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की। 

भगवान शिव ने आगे बताया की हे पार्वती ! तुमने मुझे पाने के लिए घोर तपस्या की अन्न -जल का त्यागकर पत्ते खाए और सर्दी -गर्मी हर वातावरण में हजारों कष्टों को सहकर भी अपने व्रत का पालन किया।  तुम्हारे कष्टों को देखकर तुम्हारे पिताजी बहुत दुखी थे, तब नारद मुनि तुम्हारे घर पधारे और कहाँ की मुझे भगवान विष्णु ने भेजा है।  भगवान विष्णु आपकी कन्या से अत्यंत प्रसन्न है तथा वह उनसे विवाह करना चाहते है, और में भगवान विष्णु जी का यही सन्देश लेकर आपके पास आया हूँ। 

नारदजी के प्रस्ताव को सुनकर पार्वती के पिता ख़ुशी से भगवान विष्णु के साथ विवाह के लिए तैयार हो गए।  नारदमुनि ने भी भगवान विष्णु को यह शुभ सन्देश सुना दिया।  लेकिन जब यह बात पार्वती को पता चली तब वह बहुत दुखी हुई।  पार्वती ने अपने मन की बात अपनी सखी को सुनाई।  तब सखी ने माता पार्वती को घने जंगल में छुपा दिया और माता पार्वती जंगल में एक गुफा में रेत से शिवलिंग बनाकर शिवजी की पूजा कर रही थी। जब पार्वती के गायब होने की खबर हिमालय को पता चली तब उन्होंने उन्हें चारों और ढूंढने लगे। 

तब शिवजी ने कहा , पार्वती ! इस प्रकार तुम्हारी पूजा से में बहुत प्रसन्न हुआ और तुम्हारी मनोकामना पूरी की।  जब हिमालयराज गुफा में पहुंचे तब तुमने अपने पिता को बताया की मैंने शिवजी को पतिरूप में चयन कर लिया है।  में आपके साथ केवल एक शर्त पर चलूंगी की आप मेरा विवाह भोलेनाथ से करवाने के लिए तैयार हो जाएँ।  तब हे पार्वती ! तुम्हारे पिताजी मान गए और विधि विधान सहित हमारा विवाह हुआ।  हे पार्वती ! तुम्हारे कठोर तप और व्रत से ही हमारा विवाह हो सका। 

भगवान शिव देवी पार्वती से कहते है , हे पार्वती  इस हरियाली तीज को जो भी निष्ठां के साथ व्रत करेगा , में उसको मनोवांछित फल प्रदान करूँगा।  उसे तुम जैसा अचल सुहाग का वरतदान प्राप्त हो। 


हरियाली तीज पूजा विधि :

हरियाली तीज के दिन विवाहित स्त्रियां अपने  दीर्घायु के लिए व्रत रखती है।  इस  के मायके से शृंगार का सामान और मिठाइयां  भेजी जाती है।  हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह घर के काम और स्न्नान करने के बाद सोलह शृंगार करके निर्जला व्रत रखती है।  इसके बाद माँ पार्वती और भगवान शिव की पूजा होती है।  


 पूजा के अंत में तीज की कथा सुनी जाती है।  कथा के समापन पर महिलाए माँ गोरी से पति की लम्बी उम्र की कामना करती है।  इसके बाद घर में उत्स्व मनाया जाता है और भजन व् लोक नृत्य किये जाते है।  इस दिन हरे  वस्त्र , हरी चुनरी  , हरा लहरिया , हरा श्रृंगार , मेहँदी , झूला - झूलने का भी चलन है। 


*----------------------------------जय माता पार्वती -----------------------------*





शनिवार, 30 जुलाई 2022

Shri Ram Aarti | श्री राम आरती

shri ram aarti
जय श्री राम 


 

श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्। 

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।। 


कंदर्प अगणित अमित छवी नव नील नीरज सुन्दरम्।

पट्पीत मानहु तडित रूचि शुचि नौमी जनक सुतावरम्।।


श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।


भजु दीन बंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकंदनम्।

रघुनंद आनंद कंद कौशल चंद दशरथ नन्दनम्।।


श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।


सिर मुकुट कुण्डल तिलक चारु उदारू अंग विभूषणं।

आजानु भुज शर चाप धर संग्राम जित खर-धूषणं।।


श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।


इति वदति तुलसीदास शंकर शेष मुनि मन रंजनम्।

मम ह्रदय कंज निवास कुरु कामादी खल दल गंजनम्।।


श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।


मनु जाहिं राचेऊ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सावरों।

करुना निधान सुजान सिलू सनेहू जानत रावरो।।


श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।


एही भांती गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषी अली।

तुलसी भवानी पूजि पूनी पूनी मुदित मन मंदिर चली।।


श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।


*-------------------------------------*-----------------------------------*

annapurna mata aarti | अन्नपूर्णा माता आरती

 
annpurna aarti
माँ अन्नपूर्णा 

बारम्बार प्रणाम,

मैया बारम्बार प्रणाम । 


जो नहीं ध्यावे तुम्हें अम्बिके,

कहां उसे विश्राम । 

अन्नपूर्णा देवी नाम तिहारो,

लेत होत सब काम ॥


बारम्बार प्रणाम,

मैया बारम्बार प्रणाम ।


प्रलय युगान्तर और जन्मान्तर,

कालान्तर तक नाम ।

सुर सुरों की रचना करती,

कहाँ कृष्ण कहाँ राम ॥


बारम्बार प्रणाम,

मैया बारम्बार प्रणाम ।


चूमहि चरण चतुर चतुरानन,

चारु चक्रधर श्याम ।

चंद्रचूड़ चन्द्रानन चाकर,

शोभा लखहि ललाम ॥


बारम्बार प्रणाम,

मैया बारम्बार प्रणाम ।


देवि देव! दयनीय दशा में,

दया-दया तब नाम ।

त्राहि-त्राहि शरणागत वत्सल,

शरण रूप तब धाम ॥


बारम्बार प्रणाम,

मैया बारम्बार प्रणाम ।


श्रीं, ह्रीं श्रद्धा श्री ऐ विद्या,

श्री क्लीं कमला काम ।

कांति, भ्रांतिमयी, कांति शांतिमयी,

वर दे तू निष्काम ॥


बारम्बार प्रणाम,

मैया बारम्बार प्रणाम ।


-------------माता अन्नपूर्णा की जय-------------

ashutosh shushank shekhar | आशुतोष शशाँक शेखर

 
ashutosh shushank shekhar
ॐ नमः शिवाय

आशुतोष शशाँक शेखर,

चन्द्र मौली चिदंबरा,

कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,

कोटि नमन दिगम्बरा ॥


निर्विकार ओमकार अविनाशी,

तुम्ही देवाधि देव,

जगत सर्जक प्रलय करता,

शिवम सत्यम सुंदरा ॥


निरंकार स्वरूप कालेश्वर,

महा योगीश्वरा,

दयानिधि दानिश्वर जय,

जटाधार अभयंकरा ॥


शूल पानी त्रिशूल धारी,

औगड़ी बाघम्बरी,

जय महेश त्रिलोचनाय,

विश्वनाथ विशम्भरा ॥


नाथ नागेश्वर हरो हर,

पाप शाप अभिशाप तम,

महादेव महान भोले,

सदा शिव शिव संकरा ॥


जगत पति अनुरकती भक्ति,

सदैव तेरे चरण हो,

क्षमा हो अपराध सब,

जय जयति जगदीश्वरा ॥ ,


जनम जीवन जगत का,

संताप ताप मिटे सभी,

ओम नमः शिवाय मन,

जपता रहे पञ्चाक्षरा ॥


आशुतोष शशाँक शेखर,

चन्द्र मौली चिदंबरा,

कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,

कोटि नमन दिगम्बरा ॥


*-------------------*ॐ नमः शिवाय ----------------------*

shri krishan aarti | आरती कुञ्ज बिहारी की

 

shri krishan aarti
श्री कृष्ण 

आरती कुंज बिहारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की,


गले में बैजंती माला,

बजावे मुरली मधुर बाला,

श्रवण में कुंडल झलकाला,

नन्द के आनंद नन्दलाला,

गगन सम अंग कांति काली,

राधिका चमक रही आली,

लटन में ठाढ़े बनमाली,

भ्रमर सो अलक, कस्तूरी तिलक,

चन्द्र सी झलक,

ललित छवि श्यामा प्यारी की,

श्रीगिरीधर कृष्ण मुरारी की,


आरती कुंज बिहारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की, 


कनकमय मोर मुकुट बिलसे,

देवता दर्शन को तरसे,

गगन सो सुमन रासी बरसे,


बजे मुरचंग,

मधुर मिरदंग,

ग्वालिन संग,


अतुल रति गोप कुमारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की,


आरती कुंज बिहारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की,


जहाँ ते प्रकट भई गंगा,

सकल मल हरिणी श्री गंगा,

स्मरण से होत मोह भंगा,

बसी शिव शीष, जटा के बीच,

हरे अघ कीच,


चरण छवि श्री बनवारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की, ,


आरती कुंज बिहारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की,


चमकती उज्जवल तट रेणु,

बज रही वृन्दावन बेणु,

चहूँ दिशी गोपी ग्वाल धेनु,


हंसत मृदु मंद, चांदनी चंद, कटक भव फंद,


टेर सुन दीन भिखारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की,


आरती कुंज बिहारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की,


*--------------------जय श्री कृष्ण -------------------*

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

Santoshi Mata Aarti | संतोषी माता आरती

santoshi mata aarti
संतोषी माता

ॐ जय सन्तोषी माता,
मैया जय सन्तोषी माता ।
अपने सेवक जन की,
सुख सम्पति दाता ॥

ॐ जय  सन्तोषी माता,

सुन्दर चीर सुनहरी,
मां धारण कीन्हो ।
हीरा पन्ना दमके,
तन श्रृंगार लीन्हो ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

गेरू लाल छटा छबि,
बदन कमल सोहे ।
मंद हंसत करुणामयी,
त्रिभुवन जन मोहे ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

स्वर्ण सिंहासन बैठी,
चंवर धुरे प्यारे ।
धूप, दीप, मधु, मेवा,
भोज धरे न्यारे ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

गुड़ अरु चना परम प्रिय,
तामें संतोष कियो ।
संतोषी कहलाई,
भक्तन वैभव दियो ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

शुक्रवार प्रिय मानत,
आज दिवस सोही ।
भक्त मंडली छाई,
कथा सुनत मोही ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

मंदिर जग मग ज्योति,
मंगल ध्वनि छाई ।
विनय करें हम सेवक,
चरनन सिर नाई ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

भक्ति भावमय पूजा,
अंगीकृत कीजै ।
जो मन बसे हमारे,
इच्छित फल दीजै ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

दुखी दारिद्री रोगी,
संकट मुक्त किए ।
बहु धन धान्य भरे घर,
सुख सौभाग्य दिए ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

ध्यान धरे जो तेरा,
मन वांछित फल पायो ।
पूजा कथा श्रवण कर,
घर आनन्द आयो ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

शरण गहे की लज्जा,
रखियो जगदम्बे ।
संकट तू ही निवारे,
दयामयी अम्बे ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

शुक्रवार प्रिय मान ती ,
मैया आज दिवस सोहे | 
भक्त मण्डली छायी ,
कथा सुनत मोहे | 

ॐ जय सन्तोषी माता,

सन्तोषी माता की आरती,
जो कोई जन गावे ।
रिद्धि सिद्धि सुख सम्पति,
जी भर के पावे ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

मैया जय सन्तोषी माता ।
अपने सेवक जन की,
सुख सम्पति दाता ॥

ॐ जय सन्तोषी माता,

*-------------*-------------*

Sheetla Mata Aarti | शीतला माता आरती

shitla mata aarti
शीतला माता

जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।  
आदि ज्योति महारानी,
सब फल की दाता ॥

ॐ जय शीतला माता..॥

रतन सिंहासन शोभित,
श्वेत छत्र भाता ।
ऋद्धि-सिद्धि चँवर ढुलावें,
जगमग छवि छाता ॥

ॐ जय शीतला माता,

विष्णु सेवत ठाढ़े,
सेवें शिव धाता ।
वेद पुराण वरणत,
पार नहीं पाता ॥

ॐ जय शीतला माता,

इन्द्र मृदङ्ग बजावत,
चन्द्र वीणा हाथा ।
सूरज ताल बजावै,
नारद मुनि गाता ॥

ॐ जय शीतला माता,

घण्टा शंख शहनाई,
बाजै मन भाता ।
करै भक्तजन आरती,
लखि लखि हर्षाता ॥

ॐ जय शीतला माता,

ब्रह्म रूप वरदानी,
तुही तीन काल ज्ञाता ।
भक्तन को सुख देती,
मातु पिता भ्राता ॥

ॐ जय शीतला माता,

जो जन ध्यान लगावे,
प्रेम शक्ति पाता ।
सकल मनोरथ पावे,
भवनिधि तर जाता ॥

ॐ जय शीतला माता,

रोगों से जो पीड़ित,
शरण तेरी आता ।
कोढ़ी पावे निर्मल काया,
अन्ध नेत्र पाता ॥

ॐ जय शीतला माता,

बांझ पुत्र को पावे,
दारिद्र कट जाता ।
ताको भजै जो नाहीं,
सिर धुनि पछताता ॥

ॐ जय शीतला माता,

शीतल करती जननी,
तू ही है जग त्राता ।
उत्पत्ति बाधा वि नाशन,
तू सब की माता ॥

ॐ जय शीतला माता, ।

दास नारायण माँ के
कर जोरि माता ।
भक्ति आपनी दीजै,
और न कुछ भाता ॥


ॐ जय शीतला माता,

जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
आदि ज्योति महारानी,
सब फल की दाता ॥

ॐ जय शीतला माता

*--------------------*----------------------*


Baba ramdev aarti | श्री रामदेव जी की आरती

 
baba ramdev peer
बाबा रामदेव जी 

चार घुंटीयो रे चौदह भवन में , हो रही जे जे कारि  
जग मग जग मग जोता जागे जे हो निजा धारि 

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।

घर अजमल अवतार लियो

लाछां सुगणा करे थारी आरती। 

हरजी भाटी चंवर ढोले।

बैकुण्ठा में बाबा होवे थारी आरती।


गंगा रे  जमुना बहे सरस्वती।

जथे बाबो  रामदेव स्नान करे।

लाछां सुगणा करे थारी आरती।

हरिजीरी  भाटी चंवर ढोले।

बैकुण्ठा में बाबा होवे थारी आरती।


वीणा रे तंदुरो धणी रे नौबत बाजे

झालर रि झंकार पड़े 

लाछां सुगणा करे थारी आरती।

हरजी भाटी चंवर ढोले।

बैकुण्ठा में बाबा होवे थारी आरती। 


घिरत मिठाई बाबा चढे थारे चूरमो

धूपारी महकार पङे

लाछां सुगणा करे थारी आरती।

हरजी भाटी चंवर ढोले।

बैकुण्ठा में बाबा होवे थारी आरती। 

 

ढोल नगाङा बाबा नोबत बाजे

झालर री झणकार पङे

लाछां सुगणा करे थारी आरती।

हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।



 

दुरां रे देशां रा बाबा आवे थारे जात्री 

दरगा आगे बाबा नीवण करे।

लाछां सुगणा करे थारी आरती।

हरजी भाटी चंवर ढोले।

बैकुण्ठा में बाबा होवे थारी आरती। 



 

हरि शरणों में भाटी हरजी बोले 

नवो रे खंडो में , निशान धुरे 

लाछां सुगणा करे थारी आरती।

हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।


पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।

घर अजमल अवतार लियो

लाछां सुगणा करे थारी आरती। 

हरजी भाटी चंवर ढोले।

बैकुण्ठा में बाबा होवे थारी आरती।


-------------जै बाबा रामदेव्----------------


*यदि आरती में कोई भूल चूक या त्रुटि हो गयी हो तो भक्त समझ कर शमा करे और कमेंट में जरूर बताये।  

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

Kaali mata aarti | काली माता आरती

kaali mata aarti
काली माता 


अम्बे तू है जगदम्बे काली,

जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती

,

ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


तेरे भक्त जनो पे माता ,

भीर पडी है  ।

दानव दल पर टूट पडो,

माँ करके सिंह सवारी ।


सौ-सौ सिंहो से भी बलशाली,

हे अष्ट भुजाओ वाली,

दुष्टो को पलमे संहारती ।


ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


अम्बे तू है जगदम्बे काली,

जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती,


ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


माँ बेटे का है इस जग मे,

बडा ही निर्मल नाता ।


पूत - कपूत सुने है पर न,

माता सुनी कुमाता ॥

सब पे करूणा दरशाने वाली,

अमृत बरसाने वाली,

दुखियो के दुखडे निवारती ।


ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


अम्बे तू है जगदम्बे काली,

जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती,


ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


नही मांगते धन और दौलत,

न चांदी न सोना ।

हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,

इक छोटा सा कोना ॥


सबकी बिगडी बनाने वाली,

लाज बचाने वाली,

सतियो के सत को सवांरती ।


ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


अम्बे तू है जगदम्बे काली,

जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती,


ओ मैया हम सब उतारें, तेरी आरती ॥


*------------------------------*--------------------------------*

chhathi maiya aarti | छठी मैया आरती

 

chhathi aarti
सूर्य देव 

जय छठी मैया ऊ जे केरवा जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मंडराए।

मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरझाए॥

जय छठी मैया ॥ 


ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय।

ऊ जे नारियर जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मंडराए॥

जय छठी मैया ॥


मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरझाए।

ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय॥

जय छठी मैया ॥


अमरुदवा जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मंडराए।

मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरझाए॥

जय छठी मैया ॥


ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय।

शरीफवा जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मंडराए॥ 

जय छठी मैया ॥


मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरझाए।

ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय॥

जय छठी मैया ॥


ऊ जे सेववा जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मेड़राए।

मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरझाए॥

जय छठी मैया ॥


ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय।

सभे फलवा जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मंडराए॥

जय छठी मैया ॥


मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरझाए।

ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय॥

जय छठी मैया ॥ 

सोमवार, 25 जुलाई 2022

bua baba ji di aarti ( punjabi ) | ਬੁਆ ਬਾਬਾ ਜੀ ਦੀ ਆਰਤੀ

jhiri mela bua bawa ji aarti
ਜੇ ਬਾਬਾ ਜੀਤਮਲ ਜੀ , ਜੇ ਬੁਆ ਕੌੜੀ ਜੀ

ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ , ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,
ਨਿਸ ਦਿਨ ਜੋਤ ਜਗਾਕੇ , ਤੈਨੂੰ ਮੈ ਧਿਆਵਾ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,


ਵਿਚ ਝਿੜੀ ਅਸਥਾਨ ਹੈ ਤੇਰਾ ਮੇਲਾ ਲਗੇ ਭਾਰੀ ,
ਦਰਸ਼ਨ ਲਈ ਔਥੇ ਜਾਂਦੇ ਲੱਖਾਂ ਨਰ - ਨਾਰੀ |
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,

ਕਰ ਇਸ਼ਨਾਨ ਤਲਾ ਵਿਚ , ਕਸ਼ਟ ਮਿਟੇ ਸਾਰਾ ,
ਤੇਰੇ ਤਾਲਾਬ ਦੀ ਮਹਿਮਾ , ਜਾੜੇ ਜਗ ਸਾਰਾ |
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,

ਭੂਤ ਚੁੜੇਲ  ਵੀ ਤੈਥੋਂ ਮੰਗਦੇ ਨੇ ਛੁਟਕਾਰਾ,
ਮਾਫ ਕਰਿ ਸਾਨੂੰ ਬਾਵਾ , ਮਾਫ ਕਰਿ ਸਾਨੂੰ ਬੁਆ ਚਲਦਾ ਨਹੀਂ ਚਾਰਾ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,

ਕੌੜੀ ਨੂੰ ਦੇਵੇ ਕਾਯਾ ਨਿਰਧਨ ਨੂੰ ਮਾਯਾ ,
ਅਨਿਆਂ ਨੂੰ ਦੇਵੇ ਅੱਖੀਂਆਂ , ਗੁੰਗੇਯਾ ਯਸ਼ ਗਯਾ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ। 

ਮਾਵਾਂ ਨੂੰ ਬਚੜੇ ਦੇਵੇ , ਭੈਣਾਂ ਨੂੰ ਵੀਰ ਮਿਲੇ ,
ਜੇਹੜਾ ਦਰ ਤੇਰੇ ਆਵੇ , ਆਸਾਂ  ਦੇ ਫੁੱਲ ਖਿਲੇ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,

ਖੇਨੂੰ ਗੁਡੀਆਂ ਲੈ ਕੇ ਸੰਗਤ ਦਰ ਆਵੇ ,
ਕਰ ਦੇਵੇ ਤੂੰ ਕ੍ਰਿਪਾ ਝੋਲੀਆਂ ਭਰ ਜਾਵੇ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਵਾ,

ਦਵਾਰ ਤੇਰੇ ਦੇ ਚੇਲੇ ਚੌਂਕੀਆਂ ਨੇ ਭਰਦੇ ,
ਨਾਮ ਤੇਰੇ ਨੂੰ ਜਪ ਕੇ ਪਾਪੀ ਨੇ ਹਾਰਦੇ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,

ਇਸ ਕਲਯੁਗ ਦੇ ਅੰਦਰ ਹੇ  ਅਵਤਾਰ ਤੇਰਾ ,
ਹਰ ਇਕ ਜੀਵ ਤੇ ਬਾਵਾ , ਹਰ ਇਕ ਜੀਵ ਤੇ ਬੁਆ ਹੇ ਉਪਕਾਰ ਤੇਰਾ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਵਾ ,

ਧੂੜ ਤੇਰੇ ਚਰਣਾ ਦੀ ਝੋਲੀ ਵਿਚ ਪਾਂਵਾਂ ,
ਨਾਮ ਦਾ ਅਮ੍ਰਤ ਪੀ ਕੇ ਤੇਰਾ ਯਸ਼ ਗਾਂਵਾਂ।
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਵਾ,

ਧੁੱਪ ਦੀਪ ਤੇਰੀ ਆਰਤੀ , ਚੰਦਨ ਤਿਲਕ ਲਗੇ ,
ਪੁਸ਼ਪਾ ਦੀ ਗੱਲ ਮਾਲਾ ਖਿਚੜੀ ਭੋਗ ਲਗੇ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਵਾ ,

ਹੱਥ ਜੋੜ ਕੇ ਅਰਜਾਂ  ਜਗ ਸਾਰਾ ਕਰਦਾ,
ਸਾਥੀ ਸੇਵਕ ਦਰਦਾ ਉਪਮਾ ਹੈ ਕਰਦਾ। 
ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਵਾ ,

ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ , ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ ,
ਨਿਸ ਦਿਨ ਜੋਤ ਜਗਾਕੇ , ਤੈਨੂੰ ਮੈ ਧਿਆਵਾ। 

ਸ਼੍ਰੀ ਜੇ ਬੁਆ ਬਾਬਾ। 


*-----------------*----------------*

रविवार, 24 जुलाई 2022

maa sarswati aarti | सरस्वती माता आरती

 श्री सरस्वती माता 

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता। 

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥

ॐ जय सरस्वती माता


चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।

सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥

ॐ जय सरस्वती माता


बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।

शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।

पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।

मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।

ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।

हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ 

ॐ जय सरस्वती माता


      *-----------------*----------------*

yamuna aarti | यमुना आरती

 

yamuna aarti
श्री यमुना माता 

ॐ जय यमुना माता, हरि जय यमुना माता । 

जो नहावे फल पावे सुख दुःख की दाता ।।

ॐ जय यमुना माता


पावन श्री यमुना जल अगम बहै धारा ।

जो जन शरण में आया कर दिया निस्तारा ।।

ॐ जय यमुना माता


जो जन प्रातः ही उठकर नित्य स्नान करे ।

यम के त्रास न पावे जो नित्य ध्यान करे ।।

ॐ जय यमुना माता


कलिकाल में महिमा तुम्हारी अटल रही ।

तुम्हारा बड़ा महातम चारो वेद कही ।।

ॐ जय यमुना माता


आन तुम्हारे माता प्रभु अवतार लियो ।

नित्य निर्मल जल पीकर कंस को मार दियो ।।

ॐ जय यमुना माता


नमो मात भय हरणी शुभ मंगल करणी ।

मन बेचैन भया हैं तुम बिन वैतरणी ।।

ॐ जय यमुना माता


ॐ जय यमुना माता, हरि जय यमुना माता । 

जो नहावे फल पावे सुख दुःख की दाता ।।

ॐ जय यमुना माता

*--------------------*-------------------------*

शनिवार, 23 जुलाई 2022

GANGA AARTI | गंगा आरती

GANGA AARTI
माँ गंगा 


ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता । गंगा आरती 

जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥

॥ ॐ  जय गंगे माता..॥


चंद्र सी जोत तुम्हारी, जल निर्मल आता ।

शरण पडें जो तेरी, सो नर तर जाता ॥

॥ ॐ  जय गंगे माता..॥


पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता ।

कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता ॥

॥ ॐ  जय गंगे माता..॥


एक ही बार जो तेरी, शारणागति आता ।

यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता ॥

॥ ॐ  जय गंगे माता..॥


आरती मात तुम्हारी, जो जन नित्य गाता ।

दास वही सहज में, मुक्त्ति को पाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥


ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥

ॐ  श्री जय गंगे माता ।

*--------------------------------*-----------------------*

बृहस्पतिवार व्रत कथा

 बृहस्पतिवार व्रत कथा ( सम्पूर्ण )  बृहस्पतिवार व्रत कथा व्रत  का महत्त्व एवं विधि  भगवान बृहस्पति देव की पूजा अर्चना के लिए बृहस्पति वार  क...